राजेश भाई बचपन से समाज व समाज में हो रही गतिविधियों में रूचि लेते रहें है। उनका विशेष रूप से ध्यान समाज व समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की भी भलाई करने का रहा है । उन्होंने समाज में जुड़े हर वर्ग के लोगो के मानव व्यवहार व समाज के मनोविज्ञान को समझने में लगतार प्रयासरत है। राजेश भाई समाज के जिम्मेदार युवा होने के नाते वो युवाओ को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकी शिक्षा एवं उनके जीवन निर्वाह के लिए जरुरतमंदो का मार्गदर्शन भी करते है ।….